मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह का हुआ आयोजन

प्रखंड कृषि कार्यालय में विश्व मृदा दिवस के मौके पर गुरुवार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:23 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कृषि कार्यालय में विश्व मृदा दिवस के मौके पर गुरुवार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम में सलेमपुर गांव के अरुण कुमार, अरमा गांव के बीणा देवी एवं भूषण प्रसाद तथा सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वीरेंद्र कुमार सहित 25 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सूर्यगढ़ा प्रखंड में 2310 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था इसे पूरा कर लिया गया है. मौके पर बीडीओ ने किसानों को जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों के अत्यधिक प्रयोग से खेतों की उर्वरा शक्ति कम हो रही है. किसानों को जैविक खाद का उपयोग के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. रासायनिक खाद के उपयोग से कहीं मिट्टी अम्लीय तो कहीं क्षारीय हो गयी है. मृदा स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड की मदद से किसान भाई आवश्यकता अनुसार खाद का उपयोग कर अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं. कार्यक्रम में नीति आयोग की प्रतिनिधि के तौर पर आकांक्षी प्रखंड फेलो तमन्ना सामल, लेखपाल रवि कुमार, किसान सलाहकार सुनील कुमार, अनिल कुमार सिंह, विनीता कुमारी सहित दर्जन लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version