बिना तिरपाल ढके ट्रैक्टर से ढोई जा रही मिट्टी, नहीं होती कार्रवाई

बिना तिरपाल ढके ट्रैक्टर से ढोई जा रही मिट्टी, नहीं होती कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 6:02 PM

मेदनीचौकी. नियमों को ताक पर रखकर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रेलर एनएच 80 सड़क से लेकर ग्रामीण सड़कों पर खूब दौड़ाई जा रही है. बिना तिरपाल ढके इन ट्रैक्टर-ट्रेलर में लदी मिट्टी के उड़ने से पीछे चल रहे दोपहिया वाहन चालक, साइकिल चालक व पैदल यात्रियों को धूल कण पड़ने से सड़क हादसे की आशंका बनी रहती है. वहीं मुसाफिरों व दुपहिया वाहन चालकों को ट्रेलर से उड़ने वाली धूल-मिट्टी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई मुसाफिरों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के नियमों को तोड़ते हुए खुलेआम ट्रैक्टर टेलर पर बिना तिरपाल ढंके व पानी का छिड़काव किये बिना मिट्टी की ढुलाई की जा रही है. जिससे आम आदमी, राहगीर व दोपहिया वाहन चालक परेशान है. ऐसे में राहगीर व दोपहिया वाहन चालकों को मिट्टी के धूलकण आंखों में उड़ कर पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version