15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी पंचायत में प्रमुख 10 स्थानों पर लगायी जायेगी सोलर लाइट

प्रखंड अंतर्गत औरे, नंदनामा नोनगढ़, तेतरहाट, शरमा, भंवरिया, बिल्लो, सुरारी इमामनगर आदि पंचायत में ग्राम पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत औरे, नंदनामा नोनगढ़, तेतरहाट, शरमा, भंवरिया, बिल्लो, सुरारी इमामनगर आदि पंचायत में ग्राम पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मुखिया राजीव कुमार, जूली देवी, रामवती देवी, सुधा देवी, नवल ठाकुर, अनिल पासवान, सकुना देवी की मौजूदगी में पंचायत सचिव हरिनंदन प्रसाद, श्याम कुमार, राजू महतो एवं सभी वार्ड के वार्ड सदस्य वह ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कार्यालय के निकट ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट के क्रियान्वयन पर चर्चा स्थापित करते हुए प्रत्येक वार्ड में प्रमुख 10 स्थान को चिन्हित किया गया. जहां-जहां सोलर लाइट लगाया जायेगा एवं ग्राम पंचायत की ओर से पूरे पंचायत में प्रमुख 10 स्थान पर सोलर लाइट लगाये जायेंगे. उन स्थानों को भी चिन्हित कर सूची तैयार की गयी. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्राम सभा में पारित होने के उपरांत उसकी रिपोर्ट डीएम रजनीकांत को भेजा जायेगा. इसके उपरांत 24 दिनों के अंदर सोलर लाइट संबंधी सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध हो जायेगी. अगले तीन माह के अंदर रामगढ़ चौक प्रखंड के प्रत्येक वार्ड में चिन्हित सभी स्थानों पर सोलर लाइट लगवा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें