जमीन विवाद को लेकर पुत्र व मां को पीटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

कबैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 स्थित किऊल बस्ती में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक पक्ष से मां और पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:48 PM

लखीसराय. कबैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 स्थित किऊल बस्ती में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक पक्ष से मां और पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन को लेकर वर्षों पूर्व से विवाद चलते आ रहा है, जिस पर 144 धारा भी लागू है, बावजूद इसके एक पक्ष के लोगों द्वारा घेराबंदी की जा रही थी. घेराबंदी के दौरान एक पक्ष के लोगों ने जब मना किया तो मां और बेटे को पीटकर जख्मी कर दिया. इस संबंध में परिजन डबलू सिंह ने बताया कि विष्णु स्वर्णकार एवं उनके पुत्र व कुछ आपराधिक तत्व के लोग हरवे हथियार के साथ पहुंचकर घेराबंदी करने लगा, जिसपर उनके भाई अजीत सिंह पिता श्रवण सिंह एवं उनकी मां मीना देवी ने जब मना किया तो उन्हें पीट-पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. अजीत सिंह की हालत गंभीर है, सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया है. परिजन ने बताया कि मारपीट की घटना स्थानीय थाना को भी दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इधर कबैया थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version