एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने छठ घाटों पर व्यवस्था का किया मूल्यांकन
एसपी अजय कुमार ने जिले के अन्य पदाधिकारी के साथ सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया.
सूर्यगढ़ा. लोक आस्था का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को एसपी अजय कुमार ने जिले के अन्य पदाधिकारी के साथ सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया. निरीक्षण में एसपी के साथ एएसपी अभियान मोतीलाल, एसडीपीओ शिवम कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार आदि मौजूद रहे. एसपी ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में पटेलपुर पुल घाट, सलेमपुर हनुमान मंदिर तालाब, रामपुर, अलीनगर पंचायत के खर्रा , मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के बंशीपुर एवं देवघरा गांव स्थित छठ घाट में व्यवस्था की जानकारी ली. छठ घाटों पर पानी की स्थिति, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिकोण से गहरे पानी में बांस की बैरिकेडिंग आदि की जानकारी ली. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं छठ पूजा समिति के सदस्यों के सहयोग से छठ घाटों पर व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
रास्ते व नदी घाटों की हुई सफाई
सूर्यगढ़ा. लोक आस्था का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन गुरुवार को लोग अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. सभी जगहों इसकी तैयारी की गयी है. जिन रास्ते से होकर व्रती एवं अन्य लोग अर्घ के लिये नदी या तालाब जायेंगे उन रास्ते की शनिवार को साफ-सफाई किया गया. सूर्यगढ़ा बाजार घाट, पटेलपुर पुल घाट सहित नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर नगर परिषद द्वारा सफाई का कार्य किया गया. छठ घाटों को आकर्षक विद्युत लाइट से सजाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है