लखीसराय. पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दीपावली एवं छठ को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि छठ एवं दीपावली को शांतिपूर्ण तरीके से बनाने के लिए अपने-अपने थाना के थानाध्यक्षों को अभी से ही अलर्ट रहने का निर्देश दिये. एसपी ने विभागीय आंकड़ा लेते हुए सभी थाना के लॉ एंड ऑर्डर, कैस रिव्यू करने की बात कही. एसपी ने सभी थाना क्षेत्र के अपराध के आंकड़ों को पूरी तरह से जानकारी ली. बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना के पेंडिंग केसेस को जल्द से जल्द निपटारा करें. मौके पर उपस्थित एसडीपीओ शिवम कुमार, एएसपी अभियान मोतीलाल, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर, सुचित्रा कुमारी, ट्रैफिक डीएसपी अजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है