एसपी ने पुलिस की 24 घंटे तक गश्ती करने का दिया निर्देश
एसपी अजय कुमार के द्वारा शनिवार को सूर्यगढ़ा थाना का निरीक्षण किया. अपराह्न करीब सवा 12 बजे पुलिस अधीक्षक सूर्यगढ़ा थाना पहुंचे.
एसपी अजय कुमार ने किया सूर्यगढ़ा थाना का निरीक्षण
सूर्यगढ़ा. एसपी अजय कुमार के द्वारा शनिवार को सूर्यगढ़ा थाना का निरीक्षण किया. अपराह्न करीब सवा 12 बजे पुलिस अधीक्षक सूर्यगढ़ा थाना पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने थाना भवन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पहली बार आदर्श थाना सूर्यगढ़ा पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यहां पुलिस पदाधिकारी से मिलकर उनका हाल जाना. एसपी ने सिरिस्ता, हाजत, थाना के बैरक आदि जगहों पर साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. थाना के बैरक में दीवार पर गंदगी को देखकर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष भगवान राम को साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसपी यहां से सीसीटीएनएस कक्षा पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन डायरी का अवलोकन किया. एसपी ने करीब तीन घंटे तक थाने के विभिन्न पंजियों की जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी, चौकीदार परेड, केस डिस्पोजल, दैनिक की पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार के पंजियों का बारीकी से जांच कर थानाध्यक्ष भगवान राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि नये कानून की समीक्षा, लंबित कांड, कुर्की जब्ती, वारंट समीक्षा विधि व्यवस्था केस अनुसंधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. ठंड के मौसम में गृह भेदन की संभावना को देखते हुए एसपी ने पुलिस पदाधिकारी से विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. अपराध पर नियंत्रण रखने को लेकर पुलिस को 24 घंटे तक गश्ती करने की बात कही. मौके पर एसआई मो आलम, खुर्शीद आलम, नित्यानंद प्रसाद सिंह, नागमणि प्रसाद, संध्या कुमारी, पोतन राम, एएसआई मणिकांत यादव, पंकज कुमार, उत्तम कुमार, नवल पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है