एसपी ने किया बूथों का निरीक्षण

पैक्स चुनाव को लेकर किसी तरह की अराजकता न हो, इसको लेकर दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:40 PM

कजरा. आगामी पैक्स चुनाव को लेकर लखीसराय एसपी अजय कुमार, एएसपी अभियान मोती लाल व प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर ने कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीकिशुन पैक्स के बूथ कन्या मध्य विद्यालय नरोत्तमपुर व मदनपुर पंचायत के खैरा तालाब पर स्थित बूथ विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर किसी तरह की परेशानी व अराजकता ना हो इसे लेकर बूथ का निरीक्षण किया गया. एसपी लखीसराय अजय कुमार व एएसपी अभियान मोती लाल अपने दल बल के साथ पैक्स चुनाव को लेकर बूथ निरीक्षण के दौरान कजरा सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया. वहीं ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार से मिले व चल रहे कार्य की जानकारी ली. साथ ही तेजी से चल रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा समय पर कार्य का समापन हो ताकि आमजनो को इसका लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version