किसानों के बीच वितरण किया स्पेयर मशीन
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 उत्पादन प्रणाली अंतर्गत बैटरी ऑपरेटड स्पेयर मशीन का वितरण 60 किसानों के बीच किया गया.
पीरीबाजार. सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के घोसैठ पंचायत के पीरीबाजार तालाब पर रविवार को भूमि संरक्षण विभाग लखीसराय के तहत घोसैठ पंचायत के जल छाजन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 उत्पादन प्रणाली अंतर्गत बैटरी ऑपरेटड स्पेयर मशीन का वितरण 60 किसानों के बीच किया गया. इसका वितरण भूमि संरक्षण कार्यालय लखीसराय के सामाजिक उत्प्रेरक संजीव कुमार के उपस्थित में किया गया. जानकारी देते हुए घोसैठ पंचायत के मुखिया अमरीश कुमार आलोक ने देते हुए ने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग के जल छाजन समिति द्वारा घोसैठ पंचायत के किसानों के बीच बैटरी ऑपरेटड स्पेयर मशीन का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है