लखीसराय. पिछले माह से प्रारंभ अपार आईडी बनाने में शिथिलता को लेकर राज्य मुख्यालय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम को तेजी लाये जाने को लेकर निर्देशित किया गया है. शिथिलता को लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. इससे क्षुब्ध डीईओ द्वारा जारी निर्देश पत्र में इसके लिए बीइओ एवं बीपीएम को स्पष्ट रूप से दोषी करार देते हुए अत्यंत खेद का विषय बताया गया है. इस संबंध में एसएसए डीपीओ दीप्ति कुमारी, संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय, संकुल प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक अपार आईडी बनाने के काम को गति देने को लेकर 9 एवं 10 दिसंबर को विशेष अभियान मेगा अपार दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. राज्य परियोजना शिक्षा परिषद द्वारा पिछले माह 13 एवं 15 नवंबर को पत्र जारी कर प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों जिसमें निजी विद्यालय भी सम्मिलित है. नामांकित सभी बच्चों का अपार आईडी निर्माण को लेकर निर्देशित किया गया है. विद्यालय एवं प्रखंड स्तर पर इसकी लगातार रिपोर्ट की समीक्षा भी की जा रही है. अब तक मात्र 8.27 प्रतिशत कार्ड का ही बनाया जा सका है. इसमें भी लखीसराय सदर प्रखंड एवं चानन प्रखंड की स्थिति और भी दयनीय बनी हुई है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एक लाख 50 हजार 441 बच्चों का कार्ड बनाया जाना है. जिले के सभी बीईओ को अपने स्तर से इसके लिए मॉनिटरिंग करने प्रत्येक विद्यालय को कम से कम 100 कार्ड निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 9 एवं 10 दिसंबर को निर्धारित विशेष दिवस पर अभियान चलाकर कार्य को पूर्ण करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है.
मॉनिटरिंग सेल का गठन
लखीसराय. राज्य परियोजना परिषद के निदेशक के निर्देशानुसार अपार आईडी निर्माण कार्य ससमय पूरा करने को लेकर एवं 9 एवं 10 दिसंबर को अपार आईडी दिवस मनाने की तैयारी के लिए जिला स्तर पर एक जिला मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है. डीईओ कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ दीप्ति के अध्यक्षता में जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार एवं कुंवर अभिषेक एवं कार्यक्रम सहायक अतिकुर रहमान को सदस्य बनाया गया है. अपार आईडी निर्माण कार्य की रिपोर्ट प्रतिदिन जिला से लेकर राज्य मुख्यालय तक आवश्यक रूप से भेजने को लेकर निर्देशित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है