बड़हिया. नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को नगर के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक डीएम मिथिलेश मिश्र के साथ हुई. बैठक में डीएम ने दुर्गा पूजा को लेकर मद्देनजर पूजा पंडालों की बाहरी व भीतरी दोनों स्तर पर किये जाने वाले व्यवस्था पर चर्चा कर जानकारी ली एवं सभी पूजा समितियों से सरकारी आदेश का निश्चित रूप से पालन करने और करवाने का निर्देश भी दिया. उन्होंने ने कहा कि पूजा के क्रम बिजली के तारों को सुरक्षित रखने, आग पर नियंत्रण और आपदा से बचाव पर व्यवस्था करने को लेकर उन्होंने भीतरी सुरक्षा के रूप में कम से कम दो बाल्टी पानी, बालू और दो कंबल रखने तथा बाहरी सुरक्षा को ध्यान में रखकर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी की पूरी व्यवस्था रखने की बातें कही. मंदिर समिति द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के बीच एक निश्चित ड्रेस के अनुरूप टीशर्ट अथवा गमछी बैच आदि से लैस करने का सुझाव दिया, ताकि कार्यकर्ताओं की पहचान हो सके. डीएम मिथलेश मिश्र ने स्वच्छता सर्वेक्षण के आंकड़ों से रूबरू होते हुए बीते वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर 12वें स्थान पर रहे बड़हिया नगर परिषद को टॉप थ्री अथवा टॉप फाइव में जगह बनाने पर कहा. जिसके लिए उन्होंने आवश्यक टिप्स भी दिये. जिसमें उन्होंने नगर प्रशासन को एक तीन सदस्य टीम बनाकर बीते वर्ष टॉप थ्री में जगह बनाने वाले नगर परिषद क्षेत्र में जाकर अवलोकन और अध्ययन करने पर भी बल दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा स्वच्छता में सफलता कर्मियों अथवा उपकरण व तंत्र से नहीं बल्कि स्वयं के आत्म बल से ही पायी जा सकती है. वे स्वयं अभी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान के लिए संकल्पित हैं. ऐसा इस घड़ी में हर जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए. इस अवसर पर नगर सभापति डेजी कुमारी, उपसभापति गौरव कुमार, ईओ रवि आर्य, सहित पूर्व नगर उपाध्यक्ष व वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार, पार्षद प्रतिनिधि राघवेंद्र कुमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत कुमार, अमित शंकर आदि मौजूद थे. बैठक के बाद डीएम ने बड़हिया बाजार के श्री कृष्णा चौक स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण और अवलोकन किया तथा अनुशंसित वेंडिंग जोन तथा ऑटो स्टैंड के निर्माण में आ रही बाधाओं से रू-ब-रू होकर इस दिशा में कुछ बेहतर करने के की बातें कही. मौके पर बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है