चौथी सोमवारी को लेकर अशोक धाम में विशेष तैयारी

भगवान भोलेनाथ के प्रिय एवं पवित्र सावन मास के चौथी सोमवारी को लेकर अशोक धाम में जुटने वाली अपार भीड़ को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:19 PM

लखीसराय. भगवान भोलेनाथ के प्रिय एवं पवित्र सावन मास के चौथी सोमवारी को लेकर अशोक धाम में जुटने वाली अपार भीड़ को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. यहां बता दें कि विगत दो सोमवारी से अशोक धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसे संभालने में मंदिर व जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अशोक धाम में अवस्थित श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में पूर्व की तरह शिवलिंग की सुरक्षा को लेकर जालीनुमा घेराबंदी व्यवस्था के साथ साथ एसडीआरएफ, महिला एवं पुरुष पुलिस बल के साथ एसएसबी के जवान की भी तैनाती रहेगी. जबकि काफी मात्रा में स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं को भी भीड़ नियंत्रण के कार्य में लगाया जायेगा. जिला प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ कई स्वयंसेवी संस्था द्वारा भी श्रद्धालुओं की सेवा में कार्य करने की तैयारी है. पिछली सोमवारी पर अत्याधिक भीड़ को लेकर प्रवेश द्वार से वेद विद्यालय की ओर बैरिकेडिंग के साथ-साथ पंडाल की भी व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक दिन की तरह रविवार के शाम में भी शिव कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें देवघर से आने जाने वाले यात्री विश्राम को लेकर ठहरे कांवरिया की काफी संख्या देखी गयी. मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित, वरिष्ठ सहयोगी प्रो. मनोरंजन कुमार आदि ने कहा कि श्रद्धालु भक्तों की अपार भीड़ की संभावना के मद्देनजर सभी तैयारी की जा रही है.

डीएम-एसपी समेत अधिकारियों ने अशोक धाम का लिया जायजा

लखीसराय. सावन के चौथी सोमवारी को लेकर डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मनी, एसडीओ चंदन कुमार के द्वारा रविवार को अशोक धाम का निरीक्षण किया गया. चौथी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले तीन सोमवारी के मुकाबले अधिक होने की संभावना को लेकर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए आपस में सभी अधिकारियों ने विचार विमर्श भी किया है. सभी दंडाधिकारी को समय पर अपने-अपने निर्धारित जगहों पर पहुंचने का निर्देश देने की बात कही है. वहीं सोमवार की अहले सुबह से ही महिला एवं पुरुष पुलिस अधिकारियों जवानों को तैनाती करने की बात कही गयी है. अधिकारियों ने कहा है कि चौथी सोमवारी को अन्य दिनों से अधिक भीड़ उमड़ सकती है. इसके लिए जिला प्रशासन को चौकस रहना होगा. चौथी सोमवारी के विशेष महत्व को लेकर बताया जा रहा है कि राहु ग्रह सांप के ग्रह है और सांप भोले शंकर के गले का श्रृंगार है. इस सोमवारी को पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को अच्छे फलाफल प्राप्ति हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version