हावड़ा और खातीपुरा (जयपुर) के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन
ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे के द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
लखीसराय. ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे के द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट के रास्ते हावड़ा और खातीपुरा (जयपुर) के मध्य गाड़ी संख्या 03007/03008 स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल नौ जून 2024 से 30 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा से 18.00 बजे खुलकर सोमवार को 03.25 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए मंगलवार को एक बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुंचेगी. वापसी में 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल 11 जून 2024 से दो जुलाई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को खातीपुरा (जयपुर) से 05.30 बजे खुलकर बुधवार को 02.05 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए 12.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के नौ एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है