रफ्तार के कहर ने ली किशोर की जान, ग्रामीणों ने किया एनएच 80 जाम
रफ्तार के कहर ने शनिवार की सुबह एक बार फिर किशोर की जान ले ली. घटना सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के मानुचक गांव के समीप एनएच 80 पर घटित हुई.
सूर्यगढ़ा. रफ्तार के कहर ने शनिवार की सुबह एक बार फिर किशोर की जान ले ली. घटना सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के मानुचक गांव के समीप एनएच 80 पर घटित हुई. जहां तेज रफ्तार बाइक की सब्जी लोड पिकअप मालवाहक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे की है. हादसे में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव निवासी इनो यादव का 16 वर्षीय पुत्र बाइक चालक श्यामबली कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने निस्ता गांव शहीद द्वार के समीप शव रखकर एनएच 80 को जाम कर दिया. सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर करीब 20 मिनट बाद एनएच 80 को जाम मुक्त करने में सफलता पायी. इधर, घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक श्यामबली कुमार अपाचे बाइक से सूर्यगढ़ा बाजार से अपने गांव निस्ता लौट रहा था. जबकि सब्जी लोड पिकअप मालवाहक वाहन लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर आ रही थी. बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से चालक ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया और बाइक की पिकअप से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में श्यामबली कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां चिकित्सक में जांचोपरांत किशोर को मृत घोषित कर दिया. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है