कारा दिवस के मौके पर मंडल कारा में खेल प्रतियोगिता

डीएम ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:13 AM

लखीसराय. कारा दिवस के मौके पर गुरुवार को जिले के मंडल कारा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, जेल सुपरिटेंडेंट रामाधार सिंह, जेलर प्रमोद कुमार, आरशेटी के डायरेक्टर मनीष कुमार समेत अन्य अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जेल आइजी के रूप में भी काम कर चुके हैं. लखीसराय वे पहले भी आ चुके हैं. कोविड के समय जब जेल की दीवार गिरी थी तो वे यहां आये थे. जेल के नया मैनुअल लागू होने पर हम लोग प्रत्येक साल 12 दिसंबर को कारा दिवस के रूप में मनाते हैं. उन्होंने कहा कि कारा मंडल को हम लोग सुधार गृह के नाम से जानते हैं. माननीय न्यायालय के आदेश पर आप लोगों को कारा मंडल में आपके आदत को सुधार के लिए लाते हैं. अगर आप में सुधार नहीं है तो 10 दिन या 10 वर्ष रख लें इससे कोई फायदा नहीं होने वाला नहीं है. कार्यक्रम के दौरान शतरंज, कैरम, वॉलीबॉल, चित्रकला, निबंध प्रतियोगियों समेत अन्य प्रतियोगिता बंदियों के बीच करायी गयी. प्रतियोगिता के विजेता बंदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version