10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद से होता है शारीरिक व बौद्धिक विकास: प्रभारी डीएम

तीन दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन किया गया.

लखीसराय. समाहरणालय परिसर के निकट गांधी मैदान में सोमवार से प्रारंभ तीन दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन किया गया. प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर द्वारा सफल प्रतिभागियों को शिल्ड कप मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन के देखरेख एवं उद्घोषक से शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार के मंच संचालन में आयोजित समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है, साथ ही मन भी शांत रहता है, इसके साथ ही प्रभारी डीएम ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की. मौके पर एएसपी अभियान मोतीलाल, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता विनोद कुमार, शशि कुमार, डीइओ यदुवंश राम आदि उपस्थित थे.

बालिका वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में परियोजना सूर्यगढ़ा का रहा दबदबा

लखीसराय. तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी फुटबॉल एवं वॉलीबॉल खेल को लेकर 18 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन के अनुसार बालक वर्ग वॉलीबॉल खेल में अंडर 14 प्रतियोगिता के दौरान बालिका विद्यापीठ ने उच्च विद्यालय शरमा को पराजित किया. वहीं अंडर 17 में उच्च विद्यालय परसामा विजेता तो उच्च विद्यालय हसनपुर उपविजेता रहा. जबकि अंडर-19 में उच्च विद्यालय हसनपुर विजेता एवं उच्च विद्यालय परसामा उपविजेता रहा. इधर, बालिका वर्ग वॉलीबॉल में अंडर 14, 17, 19 तीनों में परियोजना उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा विजेता रहा. जबकि उच्च विद्यालय हसनपुर उपविजेता रहा. वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अंडर 14 में कृष्ण माध्यमिक विद्यालय बड़हिया विजेता और डीपीएस उपविजेता. अंडर 17 मे उच्च विद्यालय बडहिया विजेता तो किऊल खगौर उपविजेता. अंडर-19 मे आर्या इंटरनेशनल विजेता तो महेशपुर उपविजेता. बालिका वर्ग कबड्डी में अंडर 14 के मैच मे मध्य विद्यालय इंदूपुर विजेता तो उच्च विद्यालय बड़हिया उपविजेता. अंडर 17 में उच्च विद्यालय बड़हिया विजेता एवं उच्च विद्यालय माणिकपुर उपविजेता एवं अंडर-19 में उच्च विद्यालय बड़हिया विजेता तो बसुआचक चानन उपविजेता रहा. फुटबॉल बालक वर्ग अंडर 14 में किऊल खगौर विजेता तो बसुआचक चानन उपविजेता रहा. जबकि अंडर 17 में भी किऊल खगौर विजेता तो उच्च विद्यालय बड़हिया उपविजेता रहा. वहीं अंडर-19 में किऊल खगौर विजेता और सेंट मेरी उपविजेता रहा. इधर, बालिका वर्ग के फुटबॉल मैच में अंडर 14 वर्ग में बसुआचक चानन विजेता तो कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल उप विजेता रहा. अंडर 17 में भी बसुआचक चानन विजेता तो बड़हिया उच्च विद्यालय उपविजेता रहा. जबकि अंडर-19 में बड़हिया उच्च विद्यालय विजेता रहा और कैंदी हलसी उपविजेता घोषित किया गया.

लखीसराय में राजस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता होगा आयोजित

लखीसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा लखीसराय में अंडर 19 ताइक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराये जाने का निर्णय लिया गया है. जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए शीघ्र ही तिथि का निर्धारण किया जायेगा. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को जिला समाहरणालय के समीप स्थित खेल भवन में ताइक्वांडो से संबंधित शारीरिक शिक्षकों, कोच आदि की बैठक बुलायी गयी है. राज्य स्तर से मिले निर्देश पत्र के अनुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन इसी माह के अंदर संचालित किया जाना है. इसकी तैयारी को लेकर संबंधित विभागों से शीघ्र ही पत्राचार जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें