स्काई विजन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ
लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय प्राचार्या मैग्डलीन गोम्स की अध्यक्षता में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव गैलेंट गाला का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के एडीएम सुधांशु शेखर ने मशाल को प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात छात्रों ने मार्च पास्ट किया. उद्घाटन समारोह का शुभारंभ बच्चों के स्वागत गान के साथ हुआ. वहीं महोत्सव को संबोधित करते एडीएम ने कहा कि खेल का सबसे महत्वपूर्ण लाभ हमारे जीवन में जो है, वह अच्छा स्वास्थ्य एवं शांत मस्तिष्क है. उन्होंने विद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि खेल से बच्चे अनुशासित, स्वस्थ, सक्रिय एवं समयनिस्ठ बनते हैं. इस प्रकार छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं से ही बच्चों को विश्वस्तरीय ओलंपिक एवं विश्व कप में खेलने का मौका मिलता है. विद्यालय प्राचार्या मैग्डलीन गोम्स ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि खेल बच्चों को अनुशासित बनाती है, साथ ही साथ व्यक्ति को जोशीला एवं मेहनती बनाने में भी मदद करती है. खेल भावना बच्चों को ईर्ष्या एवं भेदभाव से दूर करती है. उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल खिलाड़ियों को सम्मान मिलता है अपितु देश, समाज का नाम और कीर्ति भी बढ़ती है. विद्यालय सचिव सविता शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की खेल से बच्चों में नेतृत्व कौशल का विकास होता है और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल का विद्यार्थी जीवन में होना अति आवश्यक है.विभिन्न तरह के खेलों का हुआ आयोजन
प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, कार रेस, मैथ्स रेस, स्पून एंड मार्बल, बर्स्ट द बैलून आदि प्रमुख थे. ग्रुप ए के कार रेस में सीनू कुमार प्रथम श्रेयांश राज द्वितीय एवं आरव बाबू तृतीय स्थान पर रहा. इसी ग्रुप के पिक द कलर बॉल में त्रिशू कुमार प्रथम मानवी अंश द्वितीय एवं सोनाक्षी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. इसी ग्रुप के स्पून एंड मार्बल रेस में आदित्य कुमार प्रथम अर्तिका शर्मा द्वितीय एवं शुभम कुमार तृतीय स्थान पर कब्जा किया, जबकि मैथमेटिकल रेस में शुभम कुमार प्रथम विवेक कुमार द्वितीय तथा कृषभ तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया. ग्रुप बी के लड़कों के स्पून एंड मार्बल रेस में सौरभ कुमार प्रथम आर्यन पासवान द्वितीय तथा ऋषभ रंजन तृतीय स्थान पर रहा. इसी ग्रुप के लड़कियों के स्पून एंड मार्बल दौड़ में अंजनी कुमारी एवं आसना प्रथम सौम्या श्रीजा द्वितीय तथा गार्गी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. ग्रुप बी के लड़कों के मैथ्स रेस में आयुष कुमार प्रथम अभिराज कुमार द्वितीय तथा राजकुमार तृतीय स्थान पर रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है