श्रीनाथ लागोरी टीम ने लीग मैच जीता, मिला प्रशस्ति पत्र
20 अक्तूबर को बेगुसराय में आयोजित राज्य स्तरीय लागोरी चैंपियनशिप में नाथ पब्लिक स्कूल की श्रीनाथ लागोरी टीम ने लीग मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा.
लखीसराय. 20 अक्तूबर को बेगुसराय में आयोजित राज्य स्तरीय लागोरी चैंपियनशिप में नाथ पब्लिक स्कूल की श्रीनाथ लागोरी टीम ने लीग मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा. फाइनल मैच 11 प्वाइंट से पराजित होने के बाद सोमवार को टीम वापस लखीसराय लौट गयी. लागोरी बिहार एसोसिएशन के सचिव रणधीर कुमार ने बेहतर प्रदर्शन के लिए नाथ पब्लिक स्कूल की श्रीनाथ लागोरी टीम के 15 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया तथा भविष्य में और बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया. बेगूसराय में लागोरी चैंपियनशिप में सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग टीम भाग लिया था, जिसमें लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, नालंदा, कटिहार, पटना जिला सहित कुल 35 टीमें शामिल हुए. आयोजित चैंपियनशिप का शुभारंभ राज्य सरकार के खेल मंत्री ने किया था. श्रीनाथ लागोरी के पहले प्रयास में क्वार्टर फाइनल खेलने और अच्छे प्रदर्शन पर नाथ पब्लिक स्कूल की प्राचार्य विनीता सिन्हा, प्रबंधक नाथ अभिनव व शिक्षक विद्या सागर ने खिलाड़ियों को पुनः प्रशस्ति पत्र के साथ फोटो सेशन किया व बधाई दी है.
पारंपरिक भारतीय खेल है लागोरी
लखीसराय लागोरी संघ के जिला सचिव ज्वाला कुमार ने बताया कि लागोरी एक पारंपरिक भारतीय आउटडोर टीम खेल है. इसमें दो टीमों के बीच गेंद और पत्थरों या लकड़ियों के ढेर (ब्लॉक) को लेकर मुकाबला होता है. एक टीम ढेर को तोड़ती है और फिर उसे दोबारा ठीक करती है, जबकि दूसरी टीम को गेंद को पकड़कर प्रतिद्वंद्वी टीम पर फेंकती है. इस खेल में कम से कम दो और अधिक से अधिक नौ खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है