विभिन्न खेलों के विजयी टीम व खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

एसएसबी 16वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के दिशा निर्देशानुसार डी समवाय कजरा द्वारा सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:10 PM

कजरा. एसएसबी 16वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के दिशा निर्देशानुसार डी समवाय कजरा द्वारा सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. एसएसबी के सहायक कमांडेंट मनु बेनीबाल की देखरेख में चल रहे भगवान बिरसा मुंडा कप व सामाजिक चेतना अभियान का भव्य समापन उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के मैदान में किया गया. कार्यक्रम के दौरान एसडीएम लखीसराय चंदन कुमार, एसएसबी 16वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी बांके बिहारी, एसडीपीओ लखीसराय शिवम कुमार, बीडीओ सूर्यगढ़ा मंजुल मनोहर मधुप, डीएसपी आकाश किशोर तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसे लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में आये छात्र व छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बीते दिन हुए भगवान बिरसा मुंडा कप में खेले गये फुटबॉल, वालीबॉल, तीरंदाजी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में विजेता एवं उपविजेता हुए टीमों व खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. जिसमें फुटबॉल में बुधौली बनकर की विजेता टीम, वालीबॉल में मानो रामपुर की विजेता टीम, तीरंदाजी में प्रथम स्थान पर रहे कानीमोह के नीरज कुमार, दूसरे स्थान पर पर रहे घोघरघाटी के अजय कुमार घोघरघाटी तथा तीसरे स्थान पर रहे श्रीकिशुन कोड़ासी के अमर कुमार को पुरूस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version