Loading election data...

2025 विधानसभा चुनाव में लखीसराय की भूमिका होगी अहम

जिला जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व प्रमुख नेताओं की बैठक जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:49 PM
an image

लखीसराय. जिला मुख्यालय समाहरणालय के निकट जिला अतिथि गृह में शनिवार को जिला जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रमुख नेताओं की बैठक जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मुख्य रूप से बैठक के दौरान राज्य कार्यालय के निर्देश पर एक दिसंबर को निर्धारित केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित प्रमंडलीय संगठन प्रभारी संतोष कुशवाहा ने अपने संबोधन में 1925 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि इसके लिए कार्यकर्ताओं के मनोबल को लगातार प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पड़ेगी. ऐसे में कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता होने से इसका दूरगामी संदेश जायेगा. पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान 225 सीट के जीत की लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें लखीसराय जिला की अहम भूमिका होगी. इस जिला के कार्यकर्ताओं का आसपास के कई विधानसभा क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ है. इस ऐतिहासिक होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह ललन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, प्रभारी मंत्री शीला मंडल, पूर्व मंत्री श्याम रजक, जय कुमार सिंह, पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, कहकशां परवीन, विधायक प्रो ललित नारायण मंडल समेत कई विधायक आदि की गरिमामय उपस्थिति रहेगी. संपन्न बैठक में युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुमन सौरभ, नगर परिषद के उपसभापति शिव शंकर राम, योगेंद्र राय, तनुजा सिन्हा, अनिल साहू, अशोक शर्मा, सुनील कुमार, धर्मवीर सिंह, रामानुज सिंह, मुखिया राजीव सिंह विभिन्न प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रेणु देवी, सुमन कुमार, शत्रुध्न प्रसाद, मो अरमान प्रखंड अध्यक्ष में सदर प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, कृष्णनंदन सिंह, राजकुमार महतो, कुमोद कुमार, कारेलाल राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version