लखीसराय/सूर्यगढ़ा. नववर्ष के पहले दिन बुधवार को लोगों ने पूजा-पाठ के साथ दिन की शुरुआत की. लोग सुबह उठकर जिले के विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना किया. लोग सुबह जल्द उठकर स्नान आदि के पश्चात घरों एवं मंदिरों में भगवान के चरणों में मत्था टेका और अपना व अपने परिवार के स्वस्थ जीवन, सुख-समृद्धि की कामना की. जिले के प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर, बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के श्रृंगी ऋषि धाम, सूर्यगढ़ा के कटेहर स्थित गौरी शंकर धाम के अलावे महावीर चौक सूर्यगढा स्थित शिव महावीर मंदिर, सूर्यगढ़ा थाना ठाकुरवाडी, नंदपुर स्थित बुढानाथ मंदिर आदि जगहों पर पूजा के लिए दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. साल के पहले दिन होने की वजह से सलेमपुर स्थित हनुमान मंदिर में दिनभर पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है