12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को राज्यस्तरीय अंडर-19 बालक ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ

राज्य खेल प्राधिकरण विभाग द्वारा 19 वर्षीय बालक वर्ग का राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की मेजबानी का जिम्मेदारी लखीसराय को सौंपा गया है.

लखीसराय. राज्य खेल प्राधिकरण विभाग द्वारा 19 वर्षीय बालक वर्ग का राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की मेजबानी का जिम्मेदारी लखीसराय को सौंपा गया है. जिला मुख्यालय गांधी मैदान के समीप खेल भवन में रविवार और सोमवार को दो दिवसीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की गयी है. डीएम ने बताया कि इसके लिए राज्य भर के 28 जिलों से लगभग ढाई सौ प्रतिभागी लखीसराय पहुंच रहे हैं. इनके आवासन को लेकर केआरके उच्च विद्यालय के मैदान के समीप नगर परिषद के नये भवन में व्यवस्था की गयी है. रविवार सुबह 7:30 बजे के आर के उच्च विद्यालय के मैदान से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जबकि 10:30 बजे गांधी मैदान में अनौपचारिक रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर ताइक्वांडो से जुड़े प्रशिक्षकों, सरकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों की भी मदद ली जायेगी. खेल भवन में इसके आयोजन को लेकर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें