जिले में पहली बार भारत स्काउट-गाइड का राज्य स्तरीय ट्रैकिंग सह नेचर स्टडी प्रोग्राम
38 जिलों के 250 स्काउट-गाइड 18 से 22 तक जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों की करेंगे स्टडी
लखीसराय. बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड की ओर से पहली बार लखीसराय में राज्य स्तरीय ट्रैकिंग सह नेचर स्टडी प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि इसमें बिहार के सभी 38 जिलों के स्काउट-गाइड के बच्चे होंगे शामिल. यह कार्यक्रम 18 से 22 तक होगा. बिहार के सभी जिलों के स्काउट-गाइड लखीसराय जिले के पुरातात्विक महत्व, पर्यटन क्षेत्र, धार्मिक स्थल से लेकर प्रकृति को जानेंगे, समझेंगे और अपने स्टडी प्रोग्राम में इसे शामिल करेंगे. इसकी तैयारी की जा रही है. इस प्रोग्राम के तहत 18 दिसंबर को बिहार के सभी 38 जिलों से स्काउट गाइड की टीम लखीसराय पहुंचेगी.
पांच दिवसीय है कार्यक्रम
पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बिहार भर के स्काउट-गाइड की टीम बिछवे पहाड़, सहूर गांव स्थित रामेश्वर धाम, शृंगिऋषि धाम, जलप्पा स्थान, अशोक धाम, राजकीय स्मारक लाल पहाड़ी आदि स्थानों का भ्रमण करेंगी. इस दौरान नगर भवन लखीसराय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवे डैम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरातरी कोड़ासी और आरलाल प्लस टू उच्च विद्यालय लाखोचक में स्काउट-गाइड के बच्चों का प्रवास होगा. 22 दिसंबर को अशोक धाम मंदिर प्रांगण में कैंप फायर नाइट कार्यक्रम के साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का समापन होगा.
अलग-अलग पांच जिलों में होना है विशेष कोर्स
वहीं जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय बुध मार्ग पटना-1 के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार बिहार के कुल पांच जिले लखीसराय, भागलपुर, बोधगया, कटिहार सहित वैशाली में विशेष कोर्स के तहत अलग-अलग कोर्स का आयोजन किया जाना है. इसमें लखीसराय जिला को नेचर स्टडी सह ट्रैकिंग कैंप दिया गया है. जो कि जिला प्रशासन के संरक्षण में किया जाना है.
शिविर में लेकर आना है जरूरी सामान
बिहार के 38 जिला से आने वाले सभी प्रतिभागियों को थाली, प्लेट, ग्लास, पानी का बोतल, स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन की पूरी वर्दी मौसम के अनुसार ओढ़ना पांच मीटर सूती के रस्सी चार्ट पेपर आदि समान लाना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है