ऐतिहासिक होगा राज्यस्तरीय युवा महोत्सव आयोजन

जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले कलाकार देंगे प्रस्तुति, 30 नवंबर से शुरू होगा तीन दिवसीय आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:32 PM

लखीसराय. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का 30 नवंबर से आयोजन होना है. इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-जोर से तैयारी की जा रही है. महोत्सव के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत कई गण्यमाण्य लोगों के भाग लेने की संभावना है.

38 जिलों के दो हजार से अधिक कलाकार दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में बिहार के सभी 38 जिलों के दो हजार से अधिक 17 विधाओं के दक्ष कलाकार अपनी दक्षता का परिचय देंगे. इनके आवासन को लेकर निजी विद्यालय की बिल्डिंग का सहारा लिया गया है. जबकि जिले भर के शारीरिक शिक्षकों को उनकी सुरक्षा व देखभाल को लेकर लगाया गया है. युवा महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम म्यूजियम के ऑडिटोरियम, गांधी मैदान, खेल भवन, टाउन हॉल और मंत्रणा कक्ष में आयोजित होंगे. इन स्थलों पर भोजन की भी व्यवस्था करने की तैयारी है. उद्घाटन समारोह को भव्य और आकर्षक बनाने की युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन के देखरेख में लगातार स्थल को आकर्षक रूप देने का कार्य किया जा रहा है. गांधी मैदान में विशाल जर्मन हैंगर पंडाल लगाया गया है. खेल के क्षेत्र में राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन करने के बाद यह दूसरा मौका दिया जा रहा है कि कला एवं संस्कृति विभाग का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम युवा महोत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का पहली बार लखीसराय को मौका प्रदान किया गया है.

भव्य होगा समापन समारोह

समापन समारोह भी गांधी मैदान में होगा जो काफी भव्य और आकर्षक होगा. गांधी मैदान में पहली बार किसी राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए आधुनिक तकनीक आधारित विशाल जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें तीन हजार कुर्सियां लगायी जायेंगी और बड़ा मंच होगा. गांधी मैदान से नगर परिषद लखीसराय मशीन लगाकर घासों की कटाई व समतलीकरण का कार्य करा रहा है. जगह-जगह विशाल तोरण द्वार होंगे. जो राज्य भर के कलाकारों और अतिथियों का स्वागत करेंगे. गांधी मैदान में जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन विकास सहित अन्य विभागों का स्टॉल लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version