11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात फेरी कला यात्रा के साथ राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आगाज

जिले में पहली बार आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आगाज प्रभात फेरी और सड़क पर कला के प्रदर्शन कला यात्रा के साथ शनिवार को हुआ.

लखीसराय. जिले में पहली बार आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आगाज प्रभात फेरी और सड़क पर कला के प्रदर्शन कला यात्रा के साथ शनिवार को हुआ. मध्य शहर में स्थित केआरके मैदान से जिला समाहरणालय स्थित गांधी मैदान तक प्रतिभागियों के संग निकली प्रभात फेरी और बीच-बीच में प्रदर्शन के अवलोकन को लेकर सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन गुलाबी ठंड के बीच बैंड बाजा के साथ कदमताल करते हुए जिलावार प्रतिभागियों की टोली उत्साह से झूमते हुए गांधी मैदान में प्रवेश किया. तोरण द्वार पर ही तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया. जबकि मुख्य पंडाल के द्वार पर तिलक लगाकर आगत अतिथियों का अभिनंदन किया गया. जिला प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री शीला कुमारी के अध्यक्षता में प्रारंभ उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय पशुपालन मत्स्य एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, विधायक प्रह्लाद यादव आदि द्वारा पीपल के पेड़ में जलार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस दौरान वेद विद्यालय अशोक धाम के बच्चों के द्वारा स्वस्तिवाचन एवं मंगलाचरण का पाठ किया गया. उद्घोषक कला संस्कृति विभाग से जुड़े सौम्या चक्रवर्ती के मंच संचालन में डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र एवं नव पौध देकर स्वागत किया गया. जबकि डीडीसी कुंदन कुमार द्वारा डीएम एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. किलकारी के बच्चों के द्वारा सामूहिक रूप से बिहार गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को बढ़ाते हुए डीएम ने अभिनंदन पत्र की प्रस्तुति देकर प्रतिभागियों को कार्यक्रम को यादगार बनाने का आह्वान किया. जबकि बालिका विद्यापीठ के बच्चियों द्वारा मोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.

तदोपरांत बांका टीम द्वारा संक्षिप्त प्रस्तुति दी गयी. वहीं उद्घाटन सत्र के कला यात्रा के दौरान बेहतर प्रस्तुति के लिए पटना जिला को प्रथम, मधुबनी को द्वितीय तथा लखीसराय को तृतीय पुरस्कार डिप्टी सीएम द्वारा प्रदान किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अपने अभिभाषण में कला विभाग को बिहार के पांच भाषाओं को मिलाकर गीत तैयार करने का अनुरोध किया. वहीं सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव पे कला के महत्व पर प्रकाश डाला. कला संस्कृति विभाग के विशेष सचिव सीमा त्रिपाठी युवाओं को अनुशासन के साथ अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया. युवा महोत्सव के कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार मिश्र के द्वारा बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन लखीसराय के प्रति आभार प्रकट किया गया तथा 2006 से लगातार संपन्न हो रहे युवा उत्सव की जानकारी दी गयी. पुन: पटना जिला द्वारा सामा चकेवा नृत्य की संक्षिप्त प्रस्तुति हुई. कला संस्कृति विभाग के निदेशक रूबी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मंचासीन अन्य लोगों में नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान भी मौजूद रहे. इधर, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद रही. जिसमें वरीय उपसमाहर्ता शशांक कुमार, राहुल कुमार, शशि कुमार, डीईओ यदुवंश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद एवं कला संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन आदि मौजूद रहे.

विकसित भारत व बिहार का सपना युवाओं पर निर्भर: ललन सिंह

लखीसराय. केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद ललन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत और मुख्यमंत्री के विकसित बिहार का सपना वास्तव में युवाओं पर निर्भर करता है. उन्होंने युवाओं को देश का कर्णधार बताया तथा चिंतन करते हुए अपने चरित्र और संबल को मजबूत कर विकास के निरंतर हो रहे प्रयास से अवगत रहकर इसका लाभ उठाने का आह्वान किया. राष्ट्रीय युवा उत्सव पटना में कराने का प्रयास करने का आश्वासन देते हुए कहा कि 2005 के पूर्व के बिहार की स्थिति और वर्तमान विकसित बिहार की स्थिति की जानकारी युवाओं को देने का प्रयास कला संस्कृति विभाग को अपने माध्यम से करनी चाहिये.

डिप्टी सीएम ने विकास प्रदर्शनी का किया मुआयना

लखीसराय. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के उपलक्ष्य में मुख्य उदघाटन समारोह स्थल गांधी मैदान में भव्य विकास प्रदर्शनी लगाया गया है. 21 विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी मेला में 26 स्टाल लगाये गये हैं. उदघाटन समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी आदि द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण कर विकास से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी. स्टॉल लगाने वाले विभाग में प्रमुख रूप से क़ृषि, शिक्षा, जीविका, आपदा, आईसीडीएस, महिला एवं बाल विकास आदि शामिल है, जो महोत्सव के समापन तक लगा रहेगा. जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने इस संबंध में बताया कि नयी तकनीक से दवा का छिड़काव को लेकर ड्रोन यंत्र के इस्तेमाल से संबंधित जानकारी को लेकर ड्रोन स्प्रे, स्प्रिंकलर द्वारा आधुनिक सिंचाई की सुविधा आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी है. मिट्टी जांच को लेकर नयी तकनीक की भी प्रदर्शनी लगायी गयी है.

38 जिले से 1554 प्रतिभागी ले रहे हैं भाग

लखीसराय. कला एवं संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त आयोजन में शुरू हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता मे राज्य भर के सभी 38 जिला से 1554 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. 17 कला में हो रही प्रतियोगिता को लेकर अपने-अपने जिला में अव्वल प्रतिभागी यहां पहुंचे हैं. जिसमें सबसे अधिक गया से 71, बेगूसराय से 66, पूर्णिया से 65, पटना से 64, भागलपुर से 61, जबकि सहरसा से 22, पूर्वी चंपारण से 23, सीतामढ़ी से 24, शिवहर से 25 तो मेजबान लखीसराय अररिया और कटिहार से 45-45 कलाकार भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें