लखीसराय. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सह श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम ट्रस्ट के सचिव रहे डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह का विगत वर्ष एक फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया था. उनके निधन के मात्र छह दिन बाद ही उनकी धर्मपत्नी सह शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजकिशोरी सिंह का भी निधन हो गया था. वहीं दोनों की प्रथम पुण्यतिथि पर पंजाबी मोहल्ला स्थित श्री कृष्ण सेवा सदन हॉस्पिटल के परिसर में दोनों की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मौके पर दिवंगत दंपत्ति के पुत्र डॉ कुमार अमित, इंजीनियर सुमित कुमार, पुत्रवधु डॉ रुपा, पुत्री डॉ हरिप्रिया, जिप सदस्य अमित कुमार उर्फ चिक्कू सिंह, प्रो. मनोरंजन कुमार, राजकिशोर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे. मौके पर उपस्थित लोगों ने दिवंगत दंपत्ति की प्रतिमा का अनावरण व पुष्पांजलि के उपरांत दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की.
प्रथम पुण्यतिथि पर याद किये गये डॉ श्याम सुंदर व डॉ राज किशोरी
लखीसराय. नाथ पब्लिक स्कूल में स्व डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह एवं डॉ राज किशोरी सिन्हा के प्रथम पुण्य स्मृति पर श्रद्धांजलि दी गयी. बौद्ध बिहार प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रतिष्ठान के सचिव सह नाथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व विश्व हिंदू परिषद के लखीसराय जिला संरक्षक विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद संगठन में डॉ राजकिशोरी जी एवं डॉ श्याम सुंदर बाबू के साथ लंबे समय तक काम किया था. सनातन धर्म से ओतप्रोत डॉ दंपत्ति मानवीय संवेदना और समाजसेवा के प्रति समर्पित थे. कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थान के निर्माण में उनका अहम योगदान था. पति-पत्नी की मौत को उन्होंने ईश्वरीय माया बताया. इससे पहले सचिव विश्वनाथ प्रसाद, शिक्षक व स्कूली बच्चे कुमारी निधि,नित्या ओम, अर्णव, जय, श्रुति, सृष्टि, सुहानी सहित अन्य ने डॉ दंपत्ति की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है