22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौतन पर पांच दिन के पुत्र की हत्या का आरोप

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोसघानी पंचायत में एक पांच दिन के नवजात शिशु की गला दबाकर हत्या करने मामला प्रकाश में आया है.

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोसघानी पंचायत में एक पांच दिन के नवजात शिशु की गला दबाकर हत्या करने मामला प्रकाश में आया है. बता दें कि लोसघानी पंचायत के निवासी दीपक कुमार की पहली पत्नी पूसा देवी ने पीरीबाजार थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी ही सौतन खुशबू कुमारी पर नवजात शिशु (5 दिन का) के हत्या करने का आरोप लगाया है. आवेदन में पूसा देवी ने कहा कि उसने अपने बच्चे को तेल मालिश कर सुला दिया था और कपड़ा सुखाने छत पर चली गयी. जब नीचे आयी तो देखा की सौतन दूध पिलाने का नाटक करने लगी, जब बच्चे को देखा तो मृत पाया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दीपक की शादी आठ वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही बरियारपुर में हुआ था, जिससे उसे दो लड़की एवं पांच दिन पूर्व ही पुत्र ने जन्म लिया. वहीं दूसरी शादी दो साल पूर्व ही बेगूसराय के मंझौल में हुई थी, जिससे एक लड़की और एक लड़का है. मामले को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोगों का मानना है कि किसी बीमारी के चपेट में आने से नवजात की मौत हो गयी है. जबकि कुछ लोग हत्या होने का भी आशंका जता रहे हैं. वहीं मामले को लेकर पीरीबाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस ने नवजात को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु होने के स्पष्ट कारण का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें