वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस दल पर किया पथराव, एक आरोपित को भेजा जेल
stone pelting on police force
सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव की घटना प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा : एसएसबी कजरा के साथ वारंटी की गिरफ्तारी के लिए गयी माणिकपुर पुलिस पर असामाजिक तत्वों द्वारा मुस्तफापुर गांव हनुमान मंदिर के समीप पथराव किया गया. घटना रविवार रात की है. पुलिस ने मामले में निस्ता गांव के डोमन यादव के पुत्र विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. मामले में 5 ज्ञात व 15 अज्ञात के खिलाफ माणिकपुर थाना में कांड संख्या 25/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. क्या है मामला: लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार की रात माणिकपुर पुलिस एसएसबी कजरा के जवानों को साथ लेकर वारंटी की गिरफ्तारी के लिए निस्ता गांव जा रही थी. मुस्तफापुर हनुमान मंदिर के समीप पुलिस कर्मी छापेमारी की योजना बना रहे थे. तभी हरवे हथियार से लैस 20 लोग वहां आ धमके और पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए उन पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने पथराव कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपनी पहचान निस्ता गांव के डोमन यादव के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में कराया. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी: पुलिस दल पर पथराव मामले में माणिकपुर थाना में एएसआइ धर्मेंद्र कुमार के लिखित बयान पर कांड संख्या 25/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें निष्ठा गांव के डोमन यादव के तीन पुत्रों विक्रम कुमार, बीडीओ व रघुवीर कुमार के अलावा इसी गांव के टकला यादव के दो पुत्र विटामिन कुमार व सेठो यादव आदि पांच लोगों को नामजद किया गया है. इसके अलावा 15 अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.