लखीसराय. किऊल नदी के पानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण कार्य जून माह से शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिये संवेदक बनाने को लेकर फाइल को दिल्ली भेजा गया है. 100 करोड़ की लागत से एसटीपी निर्माण कार्य कराया जाना है. एसटीपी निर्माण कार्य के लिये शहर के दो जगहों पर स्थल चयन किया गया है. शहर के मुख्य मुख्य नाला को एसटीपी के लिए निर्माण कराये गये नाला से जोड़ा जायेगा. शहर के गंदे पानी को एसटीपी के माध्यम से साफ किया जायेगा. एसटीपी द्वारा गंदे पानी को साफ कर सिंचाई कार्य में भी लगाया जायेगा. साफ पानी को हरूहर नदी में बहा दिया जायेगा. लाली पहाड़ी से लेकर नया बाजार एवं पुरानी बाजार होते हुए विद्यापीठ चौक तक ह्यूमन पाइपलाइन बिछाकर नाला का निर्माण कर शहर के गंदे पानी को लाया जायेगा एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को साफ किया जाएगा इसके बाद उसे बहाया जाएगा लाली पहाड़ी एवं विद्यापीठ चौक पर एसटीपी प्लांट लगाने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है 100 करोड़ की लागत से एसपी का निर्माण कराया जा रहा है एसपी का निर्माण नगर परिषद के योजना से डूडा एजेंसी के द्वारा कराया जाना है इसके लिए संवेदक के चयन के लिए दिल्ली फाइल को भेजा गया है कर लिया गया है जून माह से एसटीपी निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा नमामि गंगे की योजना के तहत एसटीपी निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
दो जगहों पर लगाया जायेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
शहर के लाली पहाड़ी एवं विद्यापीठ चौक पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. इसके लिए बड़े-बड़े नाले का निर्माण कर ह्यूमन पाइपलाइन भी बिछाया जायेगा. ह्यूमन पाइप का नाला निर्माण में जगह जगह बड़े-बड़े चैंबर बिछाये जायेंगे. जिससे किसी तरह की नाला में पानी के रुकावट को दूर करने के लिए सफाई कर्मी अंदर घुसकर नाला की सफाई कर सके. एसटीपी से शहर के गंदे पानी की सफाई कर हरुहर नदी में बहाया जायेगा.
बोले अधिकारी
डूडा के कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि संवेदक तय करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति एवं तकनीकी स्वीकृति के बाद एसटीपी निर्माण के लिए फाइल को नमामि गंगे विभाग दिल्ली भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जून माह से एसटीपी का कार्य शुरू हो जाना चाहिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है