एनडीए की समन्वय समिति की बैठक में चुनाव को ले बनी रणनीति

जिला अतिथि गृह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में रविवार को राजग गठबंधन समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:46 PM
an image

लखीसराय. जिला अतिथि गृह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में रविवार को राजग गठबंधन समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे पूर्ण समन्वय के साथ कैसे प्राप्त किया जायेगा. उपस्थित लोगों से खासकर सभी समर्थक पार्टी के जिलाध्यक्ष से राय मांगी गयी. जिस पर लोगों ने अलग-अलग कई तरह के सुझाव दिये. इसके साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सभी समर्थक दलों में समन्वय स्थापित कर पंचायत प्रखंड और जिला में बैठक करने पर बल दिया गया. लखीसराय जिला मुख्यालय में भी राजग गठबंधन के समर्थकों की संयुक्त बैठक आयोजित किया जायेगा. हर हाल में विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के लक्ष्य को प्राप्त करने पर बल दिया गया. जिसमें लोजपा के जिलाध्यक्ष के द्वारा अनर्गल बयानबाजी पर रोक लगाने की आवश्यकता भी जताया गया. साथ ही जिला में सांसद एवं विधायक के द्वारा जो कार्य योजना बनती है उसमें शामिल करने की बात कही गयी. जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी भागीदारी भी महसूस हो. बैठक में डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा, जिला प्रभारी मंत्री शिला मंडल, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व सांसद चंद्रदेव चंद्रवंशी, नेत्री कहकशां परवीन के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, रालोसपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा, जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version