सात दिसंबर को कार्यकर्ता संवाद करेंगे तेजस्वी यादव, बनी रणनीति
मिशन 2025 के लिए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव अगले सात दिसंबर को लखीसराय में कार्यकर्ता संवाद करेंगे.
लखीसराय. मिशन 2025 के लिए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव अगले सात दिसंबर को लखीसराय में कार्यकर्ता संवाद करेंगे. रविवार को गढ़ी विशनपुर एवं हकिमगंज गांव के बीच स्थित बुद्धा रिसोर्ट में आरजेडी के एमएलसी सह पूर्व मंत्री कार्तिकेय शर्मा उर्फ मास्टर साहब, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, एमएलसी अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, शेखपुरा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, लखीसराय आरजेडी महासचिव राजेश कुमार उर्फ भगवान यादव, उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी एवं नरेश कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस आशय की जानकारी दी. उक्त नेताओं ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव संवाद कार्यक्रम के पहले छह दिसंबर को लखीसराय सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. सात दिसंबर को कार्यक्रम स्थल गढ़ी विशनपुर बुद्धा रिसोर्ट पहुंचने के पहले विद्यापीठ एवं गढ़ी विशनपुर गांव स्थित चौक पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया है. तैयारी समिति के संयोजक मंडल में पार्टी के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, शेखपुरा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पार्टी महासचिव राजेश कुमार उर्फ भगवान यादव, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, प्रेम सागर चौधरी, महात्मा गांधी कॉलेज के डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष विजय आनंद, बड़हिया प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह एवं लखीसराय महेशलेटा निवासी अजीत कुमार मंडल शामिल हैं. इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें उक्त कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने की रणनीति तय की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है