भटके बच्चे को आरपीएफ बाल कल्याण समिति को किया सुपूर्द

शुक्रवार को लखीसराय स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एक बच्चे को अकेले घूमते पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 7:40 PM
an image

लखीसराय. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत मोकामा-झाझा रेलखंड के किऊल जंक्शन पर स्थित आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत शुक्रवार को लखीसराय स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एक बच्चे को अकेले घूमते पाया गया. भटके बच्चा के द्वारा नाम पता नहीं बताने के कारण लखीसराय बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार ऑन ड्यूटी आरक्षी पप्पू कुमार को बच्चा अकेले घूमते मिला. पूछने पर वह अपना नाम व पता भी नहीं बता रहा था. बच्चे की उम्र लगभग सात वर्ष है. पोस्ट पर लाने के उपरांत भी पूछताछ में उसने कुछ भी नहीं बताया.

ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ किऊल ने यात्री को लौटाया बैग

लखीसराय. ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ किऊल द्वारा ट्रेन में छूट गया बैग यात्री की पहचान कर उसे वापस लौटाया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को यात्री द्वारा कराये गये शिकायत दर्ज के उपरांत 22406 डाउन में कोच नंबर जी एक सीट नंबर 77 पर से एक लाल रंग का पिट्ठू बैग किऊल में उतार कर संरक्षित रखा गया था. नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के तुगी ग्राम वासी हरिनंदन चौधरी के पुत्र विश्वजीत कुमार आनंद विहार से पटना तक यात्रा कर उतरने के दौरान बैग छोड़ दिये थे. जिसकी पटना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. ऑन ड्यूटी मार्ग रक्षण पार्टी के द्वारा उक्त सीट को अटेंड कर बैग एवं बैग में रखे समान को उतार कर जिसमें कुछ पुराने कपड़े, जूता तथा ब्रश, पेस्ट आदि सामान एवं कागजात था किऊल आरपीएफ पोस्ट पर जमा दिया गया था. शनिवार को यात्री के किऊल आरपीएफ पोस्ट पहुंचने पर उचित पहचान पत्र एवं टिकट आदि का सत्यापन कर बैग एवं बैग में रखा सभी सामान को सुरक्षित ठीक-ठीक सुपुर्दगी नामा बनाकर सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version