सड़क सुरक्षा सप्ताह व वज्रपात से बचाव को ले किया नुक्कड़ नाटक

समाहरणालय परिसर से डीएम रजनीकांत द्वारा शनिवार को नुक्कड़ नाटक टीम को क्षेत्र में प्रदर्शन को लेकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:10 PM

लखीसराय. समाहरणालय परिसर से डीएम रजनीकांत द्वारा शनिवार को नुक्कड़ नाटक टीम को क्षेत्र में प्रदर्शन को लेकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जिला जनसंपर्क कार्यालय लखीसराय एवं आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में जन जागृति कला मंच पटना द्वारा सड़क सुरक्षा एवं वज्रपात से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है. इस नुक्कड़ नाटक का मंचन चार सितंबर तक लखीसराय जिले के विभिन्न आम लोगों के आवागमन से संबंधित संस्थान समाहरणालय परिसर, प्रखंड कार्यालय परिसर, पंचायत सरकार भवन एवं अन्य स्थलों पर किया जायेगा. मुख्य नाटक का मंचन स्थानीय भाषा में मनोरंजक पूर्ण किया जायेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने बताया कि वर्तमान समय में विभिन्न आपदाओं जैसे सड़क दुर्घटना, वज्रपात एवं अन्य आपदाओं से बचाव के लिए आमजनों में जागरूकता की आवश्यकता है ताकि समय पड़ने पर आपदाओं से स्वयं एवं अन्य लोगों को भी बचाया जा सके. सरकार द्वारा आपदा से बचाव के लिए इस नुक्कड़ नाटक मंचन के अभियान के साथ-साथ होर्डिंग के माध्यम से भी जागरूकता फैलायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version