मोटे अनाज की खेती पर जोर के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मोटे अनाज की खेती को लेकर किसानों को प्रोत्साहित करने का कार्य शुरू किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 6:57 PM

लखीसराय. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मोटे अनाज की खेती को लेकर किसानों को प्रोत्साहित करने का कार्य शुरू किया गया है. सोमवार को इसकी शुरुआत सदर प्रखंड क्षेत्र के बिलौरी पंचायत मुख्यालय से की गयी है. इससे पूर्व हर्ष लोक मंच पटना से लखीसराय पहुंची इस नुक्कड़ नाटक मंडली को जिला कृषि कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया. डीएओ के निर्देश पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक गुंजन कुमार, आत्मा के लेखापाल पंकज कुमार पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखाई गयी. आत्मा योजना वित्तीय वर्ष 2024-2025 में मोटे अनाज की खेती को प्राथमिक सूची में रखा गया है. कला जत्था इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मोटे अनाज की खेती के महत्व तथा उसके गुणवत्ता को दर्शाते हुए किसानों को प्रोत्साहित करने का कार्य करेगा. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लखीसराय जिले में तीन दिन तक प्रचार-प्रसार का अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से भी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा. प्रथम दिन सोमवार को बिलौरी, अशोक धाम होते हुए बड़हिया प्रखंड क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. जबकि मंगलवार को सूर्यगढ़ा, पिपरिया और चानन एवं बुधवार को हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version