पीरीबाजार. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विधायक से लेकर मंत्री तक लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. बता दें मुंगेर लोकसभा में 13 मई को मतदान होना है. जिसको लेकर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थक लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार तथा सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल ने पीरीबाजार क्षेत्र का दौरा किया. जिस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक मत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगा. साथ ही एनडीए गठबंधन ही राज्य का विकास कर सकती है. केंद्र में एनडीए ने जनता की आकांक्षाओं पर खरे उतर कर दिखा दिया है. इस दौरान बीजेपी नेता सह घोसैठ मुखिया आलोक कुमार, टुनटुन सिंह, जदयू के कार्यकर्ता शिवशंकर निराला, नंदन महतो, जदयू कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया बबलू सिंह, बीजेपी कार्यकर्ता मुरारी कुमार सहित एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है