”बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” के लिए संगठन को करें मजबूत: इंदिरा देवी
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पंचायती राज प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय एक बैठक आयोजित की गयी.
बड़हिया. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पंचायती राज प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय एक बैठक लोजपा कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सिंह के अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक में आये पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा देवी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के अहम लक्ष्य बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को मजबूत संगठन के बूते ही साकार किया जा सकता है. देश के अन्य प्रदेशों के मुकाबले पिछड़ रहे बिहार को विकसित बिहार बनाने की क्षमता चिराग पासवान में है. निश्चित रूप से 2025 का चुनाव हमलोग एनडीए के साथ लड़ेंगे. जिसके लिए सभी 243 सीटों पर हम लोग तैयारी में लगे हैं. ताकि मजबूत संगठन के बूते स्वयं के प्रत्याशी और गठबंधन के साथी को हम लोग मजबूती देने का काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है