शहर में ऑटो एवं बस परिचालन पर हुई सख्ती

परिवहन टीम द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले सभी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:13 PM
an image

29 वाहनों का काटा गया चालान, एक लाख 11 हजार पांच सौ रुपया वसूला जुर्माना

लखीसराय. शहर में जाम एवं सुगम यातायात स्थापित करने को लेकर डीएम द्वारा जारी निर्देश के आलोक में शहर और बाजार अंतर्गत ऑटो एवं बस का परिचालन निषिध किया गया है. उक्त आदेश का प्रचार प्रसार के बावजूद मुकम्मल तौर पर वाहन चालकों द्वारा सहयोग नहीं दिये जाने पर अब विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में डीटीओ मुकुल पंकज मणि के नेतृत्व में गुरुवार को लगातार कई घंटे तक दंडात्मक कार्रवाई किया गया. परिवहन टीम द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले सभी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान लगभग 110 वाहनों का जांच पड़ताल किया गया. जबकि पूरी तरह लापरवाही पकड़े जाने पर कुल 29 वाहनों का चालान किया गया. जिनसे एक लाख 11 हजार पांच सौ रुपये चालान की राशि वसूली किया गया. इस दौरान डीटीओ के साथ एमवीआई प्रतीक कुमार, विपिन कुमार आदि भी थे.—————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version