लखीसराय. विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई लखीसराय के बैनर तले जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के माध्यम से जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन जैसी भीषण समस्या से उत्पन्न हो रहे संभावित गृह युद्ध के खतरे को रोकने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी रजनीकांत को सौंपा गया. मनीष कुमार के संचालन में धरना को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में शामिल फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून न लागू होने पर देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसके लिए यह संगठन पिछले 11 वर्षों से धरना प्रदर्शन सभा के माध्यम से संघर्ष करते आ रही है. इस दौरान सांसद संवाद कार्यक्रम, राष्ट्रपति सहित महत्वपूर्ण लोगों से भेंट आदि के रूप में राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है. इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. संगठन का मुख्य उद्देश्य देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर है. देश में रहने वाले सभी वर्ग के लिए एक जैसा कानून हो. हम दो हमारे दो का नारा देश में रहने वाले सभी वर्गों पर पर लागू हो. इस प्रकार का कार्यक्रम देश में लगातार चलता रहेगा जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू ना हो जाय. नगर अध्यक्ष कुलभूषण गिरी द्वारा समापन भाषण के साथ धरना का समापन की घोषणा की गयी तथा भविष्य में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा होने वाले हर क्रियाकलाप में अपनी उपस्थिति देने का संकल्प दोहराया गया. धरना को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में नप उपाध्यक्ष शिवशंकर राम, जिला संरक्षक वार्ड पार्षद डॉ. संतोष कुमार, हीरा साह, जिला महासचिव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर परमानंद वर्मा, जिला संयोजक सुनील कुमार शर्मा, जिला महासचिव अमरजीत कुमार रंजन, जिला महासचिव अनय कुमार, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, आदित्य कुमार कुशवाहा, विजय कुमार बंटी, जयकिशन, अमित कुमार बमबम, जिला सचिव लक्की चंद्रा, सहसंयोजक अमित सागर, कपिल कुमार, नगर अध्यक्ष कुलभूषण गिरी, नगर सचिव अक्षय कुमार, मिथलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष रूपेश कुमार बंटी, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार, प्रशांत कुमार पहेली, जिला व्यवस्था प्रमुख मनोज कुमार रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है