हड़ताली एनएचएम कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी परिसर में 10 सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:09 PM

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी परिसर में 10 सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाला ओपीडी, आरआई, आईडीएसपी सहित विभिन्न कार्य प्रभावित हो गया है. वहीं बुधवार को एनएचएम कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना-प्रदर्शन भी किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएचएम कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राजेश भारती को ज्ञापन सौंपा गया. एनएचएम श्याम भरोसे ठाकुर, पल्लवी कुमारी ने फेस अटेंडेंस का बहिष्कार करते हुए बताया कि एनएचएम कर्मी के लिए स्मार्टफोन से ऐप पर फेस डालकर उपस्थिति दर्ज करने के अव्यावहारिक एवं अविवेकपूर्ण आदेश जारी किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क सही तरीके से नहीं रहने के कारण उपस्थित बनने में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा नियमित कर्मियों के लिए कोई ऐसा आदेश नहीं है. उन लोगों को पांच बजे तक क्षेत्र में ही रहना पड़ता है. यातायात की व्यवस्था के साथ-साथ केंद्र पर मूलभूत सुविधा अभाव रहने के कारण उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कम वेतन मिलने के कारण आर्थिक परेशानी का सामना होने की बात कही. उन्होंने बताया कि समान कार्य के बदले समान वेतन, सभी कर्मी को राज्यकर्मी का दर्जा देने, स्वास्थ्य उप केंद्र पर स्थायी भवन, आवास सुविधा, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि सुविधा उपलब्ध कराने सहित उन मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दोषपूर्ण आदेश को अविलंब सुधार करने सहित 10 सूत्री मांगों को जब तक सरकार विचार नहीं करेगी तब तक एनएचएम कर्मी हड़ताल पर ही रहेंगे. मौके पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में पदस्थापित सभी एनएचएम कर्मी, सीएचओ, जीएनएम, एएनएमआर अपने कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version