लखीसराय. मतदान प्रतिशत बहाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूरी ताकत झोंक गयी है. अधिक से अधिक मत का प्रयोग हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक महिला कर्मी को लगाया गया है. आईसीडीएस के महिला कर्मी के अलावा आशा कार्यकर्ता टोला सेवक के द्वारा मतदान करने के लिए लोगो को प्रेरित कर रहे हैं. एक तरफ बेहाल कर देने वाली गर्मी तो दूसरी तरफ मतदान की प्रतिशत बढ़ाना जिला प्रशासन के लिए मुश्किल बढ़ा सकती है. सबसे पहले मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, जिससे कि गर्मी की दिन में भी मतदान केंद्र पर अधिक से अधिक मतदाता पहुंचकर अपना मत का प्रयोग कर सके दूसरी अन्य चुनाव से लोक सभा की चुनाव को अलग माना जाता है. मतदान केंद्र का मतदाताओं को सही पहचान रखने के लिए भी सभी बूथ एजेंट के साथ जिला प्रशासन को रू-ब-रू होना पड़ेगा. वहीं 80 से ऊपर उम्र के मतदाताओं को उन्हें मदान केंद्र तक पहुंचने से लिए व्यवस्था आदि करने पर भी जिला प्रशासन को एक्टिव मोड में रहना पड़ेगा.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिये टिप्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है