उमस भरी गर्मी से विद्यालय में ही छात्रा हुई बेहोश
उमस भरी गर्मी से विद्यालय में ही छात्रा हुई बेहोश
बड़हिया. पिछले तीन दिनों से पड़ रही तेज व उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना दुभर हो गया है. वहीं शनिवार को गर्मी से वर्ग सप्तम की एक छात्रा के विद्यालय में बेहोश हो जाने का मामला सामने आया है. मामला प्रखंड के मध्य विद्यालय सदायबीघा का है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश कुमार ने बताया कि वर्ग सप्तम की छात्रा रूपम कुमारी को वर्ग में ही चक्कर व नाक से खून आने लगा और वह अचानक बेहोश हो गयी. छात्र-छात्राओं के देखने पर उसे शिक्षकों के सहयोग से उठाकर वर्ग कक्ष लिटाया गया. विद्यालय में ही मुन्नी कुमारी का प्राथमिक उपचार भी किया गया. उसके ठीक होने के बाद अभिभावक को सूचित किया गया. उक्त छात्रा के अभिभावक के विद्यालय आने पर उसे घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है