प्राथमिक विद्यालय कोठवा में पढ़ने नहीं आये छात्र
ग्रामीणों ने बच्चों को विद्यालय जाने से रोका
ग्रामीणों ने बच्चों को विद्यालय जाने से रोका
विद्यालय को अपने ही गांव में संचालित करने की मांग कर रहे हैं ग्रामीण
बड़हिया. प्रखंड के टाल क्षेत्र के पाली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोठवा में गुरुवार को एक भी छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए नहीं आये. कोठवा गांव के ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर के परिसर में वर्तमान में संचालित हो रहे प्राथमिक विद्यालय कोठवा में अपने बच्चों को भेजने से साफ मना कर दिया. जिससे विद्यालय में नामांकित 148 छात्र-छात्राओं में से एक भी विद्यार्थी गुरुवार को विद्यालय पढ़ने नहीं आ सके. ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय कोठवा के भवन की जर्जर स्थिति के कारण 2017 से ही विद्यालय का संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर के दो कमरों में किया जा रहा है. बीच-बीच में ग्रामीणों के द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर विद्यालय को कोठवा गांव में ही संचालित करने की मांग की जा रही थी, परंतु इस बीच विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मती का कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया. इसी बीच यह खबर फैली की प्राथमिक विद्यालय कोठवा का उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में विलय करने की विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है. इसके बाद कोठवा के ग्रामीणों ने अपने बच्चों को गुरुवार से अनिश्चितकालीन विद्यालय जाने से मना कर दिया है. गुरुवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, रामबालक कुमार एवं आकाश कुमार नियत समय पर विद्यालय पहुंचे मगर एक भी छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए नहीं आये. इसके बाद शिक्षक आकाश कुमार ने कोठवा गांव जाकर बच्चों और अभिभावकों से मुलाकात की, लेकिन आक्रोशित अभिभावकों ने बच्चों को विद्यालय भेजने से साफ मना कर दिया. वहीं विद्यालय जांच को पहुंचे बीआरपी योगेंद्र महतो इस स्थिति को देखकर आश्चर्यचकित रह गये. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि मामले से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है.
————————————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है