8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने ली पावर ग्रिड के कार्य की जानकारी

बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने ली पावर ग्रिड के कार्य की जानकारी

लखीसराय. शहर के प्राचीनतम विद्यालय बालिका विद्यापीठ द्वारा विगत दिनों आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कक्षा नौवीं से 11वीं तक के 34 छात्र-छात्राओं को पावर ग्रिड सब स्टेशन का सोमवार को शिक्षण भ्रमण कराया गया. विद्यालय के प्राचार्य कविता सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ शिक्षक संजीव श्रीवास्तव, भौतिक विज्ञान के शिक्षक अनुभव सिंह, पवन सिंह एवं विज्ञान की शिक्षिका अंजनी कौशिक के साथ पावर ग्रिड सब स्टेशन पहुंचने पर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. बच्चों को सुरक्षा किट पहनाकर पूरे सब स्टेशन का भ्रमण कराया गया. जहां पावर ग्रिड के सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर चंदन कुमार ने पावर ग्रिड से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि पावर ग्रिड क्या है. यह किस प्रकार से काम करता है. उन्होंने यह भी बताया कि मौजूद सब स्टेशन परिसर में कई ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं. जिससे लखीसराय क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता उल्लेखनीय है एवं वे बिहार सरकार को भी बिजली उपलब्ध करवाते हैं. वहीं पावर ग्रिड के मैनेजर ऋतुराज ने आरेख के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को बिजली के उत्पाद एवं उसके वितरण की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझाया. उपस्थित छात्र-छात्राओं से बिजली से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये. इस दौरान सभी बच्चे उत्तर देते हुए उत्साहित नजर आये. इस दौरान पावर ग्रिड के उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों ने पावर ग्रिड के क्षेत्र में करियर बनाने की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि पीजी व बीटेक के बाद गेट(जीएटीई) परीक्षा पास करके इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. अंत में प्राचार्य श्रीमती सिंह एवं विज्ञान के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के अंदर भौतिक विज्ञान की रोचकता बढ़ाने की मंगल कामना करते हुए पावर ग्रिड परिवार का धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें