22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

जिला मुख्यालय चितरंजन रोड में स्थित केएसएस कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को लेकर दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया.

लखीसराय. जिला मुख्यालय चितरंजन रोड में स्थित केएसएस कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को लेकर दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया. मनोविज्ञान विभाग की देखरेख में शुक्रवार से आयोजित कार्यक्रम शनिवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ स्मृति कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न इस दो दिवसीय कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जागरूकता को लेकर आयोजित नुक्कड़ नाटक एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. नुक्कड़ नाटक में संजना तनु, आंचल एवं मनीषा एवं चित्रकला में अकांक्षा, राज तथा समरिन क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता इतिभागियों को प्राचार्य डॉ अजय कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समस्त शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था. इसके लिए मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर छात्र छात्राएं बधाई के पात्र हैं. प्रो ब्रजेंद्र कुमार बृजेंद्र ने मानसिक विकार को लेकर अत्यधिक दबाव वाला कार्य नहीं करने की सलाह देते हुए कार्यक्रम में भागीदार छात्राओं को बधाई दी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर शिवांगी गुप्ता, डॉ उपेंद्र कुमार शर्मा, मनीष कुमार, अमरजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, अभिषेक, राजा एवं दर्जनों छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें