सूर्यगढ़ा.
सूर्यगढ़ा के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड जिला लखीसराय के जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार शिविर प्रधान गाइड कैप्टन अमृता सिंह द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें प्रवेश, प्रथम, द्वितीय सोपान की प्रतिभागी छात्राओं ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया. सात दिवसीय स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शनिवार को स्वस्थ रहने के लिए प्राथमिक उपचार के बारे में भी जानकारी दी गयी. इससे पूर्व मरीज का किस तरह प्राथमिक उपचार किया जाये, इसकी जानकारी दी गयी. किस तरह तुरंत स्ट्रेचर बनाकर मरीज को लिटाकर अस्पताल ले जाना चाहिए, कैसे लूं से बचें, इसकी विशेष रूप से जानकारी दी गयी. ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करने का आह्वान किया. प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि आपात स्थिति में कम संसाधन में किस तरीके से अपनी भूख मिटाएं. कैंप के सहयोगी अनुराग आनंद ने बिना बर्तन के भोजन बनाने का तरीका सिखाया. छात्राओं ने टोली के साथ बहुत कम समय में कम संसाधन में बेहतरीन भोजन बनाने का प्रयास किया. स्टॉल लगाकर भोजन को टेबल पर सजाया गया. तत्पश्चात विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भोजन का स्वाद चखा और प्रतिभागियों की सराहना की. विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह पाक प्रतियोगिता के निरीक्षण के दौरान बच्चों के प्रयास की सराहना की और कहा कि कम समय में बच्चों ने बहुत कुछ सीखा है. खुले में बिना बर्तन के भोजन बनाना एक अच्छी पहल है. मौके पर शिक्षक प्रेमरंजन कुमार, राजेश कुमार, अजय महतो, फौजिया सुल्ताना, अनिल कुमार, विक्रांत कुमार, रवि प्रसाद रवि, मो गोहेर, राजीव रंजन, कृष्ण मुरारी, विवेक, चुनमुन, ललन इत्यादि लोगों का भरपूर सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है