बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने किया श्रृंगी ऋषि धाम का शैक्षिक भ्रमण
बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने किया श्रृंगी ऋषि धाम का शैक्षिक भ्रमण
लखीसराय. शहर के प्राचीनतम विद्यालय बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने जिले के प्रसिद्ध श्रृंगी ऋषि धाम का शैक्षणिक भ्रमण किया. दूसरी ओर छात्र-छात्राओं को लखीसराय में संग्रहालय प्रबंधन एवं विरासत संरक्षण विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी व व्याख्यान में शामिल कराया गया. इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने बताया कि श्रृंगी ऋषि राजा दशरथ के लिए पुत्रेष्टि यज्ञ करने के लिए तैयार थे. यज्ञ से प्राप्त खीर का सेवन करने पर राजा दशरथ को राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुध्न के रूप में पुत्र रत्न की प्राप्त हुई थी. इस ऐतिहासिक स्थल की जानकारी प्राप्त कर छात्रावास की सभी छात्राएं आनंदित हुईं. इस शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में छात्रावास अध्यक्षिका एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ. वहीं प्राचार्य ने बताया कि शुक्रवार को लखीसराय संग्रहालय में संग्रहालय प्रबंधन एवं विरासत संरक्षण विषय पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठि में डीएम के मुहिम ‘हमारा घर हमारी विरासत’ को आगे बढ़ाते हुए बालिका विद्यापीठ के शिक्षक दीपक कुमार ने शनिवार को प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को अपने गांव, अपने विद्यालय और अपने जिले के विषय पर निबंध लिखने के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य कविता सिंह के द्वारा पीपीटी के माध्यम से संग्रहालय के महत्व पर चर्चा की गयी. इस शैक्षिक यात्रा से प्राप्त अनुभव को साझा करते हुए कक्षा अष्टम के अंकित कुमार एवं नवम के दिलशान ने प्रार्थना सभा में कई महत्वपूर्ण बातों को उजागर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है