15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में तीसरी बार अव्वल रहे बड़हिया के छात्र

प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के सफल छात्र-छात्राओं का मंगलवार को विद्यालय परिवार और ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

बड़हिया. प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के सफल छात्र-छात्राओं का मंगलवार को विद्यालय परिवार और ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ ही गाजे-बाजे और फूल मालाओं के साथ दल के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया. प्राचार्य द्वारा मुंह मीठा कराते हुए फूलमाला और बुके भेंट किये गये. बता दें कि जोनल स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में प्रदेश (बिहार) का प्रतिनिधित्व प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के छात्र-छात्राओं ने किया. जिस प्रतियोगिता में प्रखंड, जिला, प्रमंडल और राज्य में प्रथम रहने वाले दल का जोनल स्तरीय प्रतियोगिता सोमवार को कोलकाता के बीआईटीएम में हुआ. जहां पूर्वी भारत के छह राज्य बंगाल, उड़ीसा, बिहार, अंडमान निकोबार, असम और झारखंड से शामिल कुल 10 टीमों के बीच मुकाबला हुआ. जिसके नतीजे बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे उच्च विद्यालय बड़हिया के प्रतिभागी दल के पक्ष में रहा. इस जीत के साथ ही लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त करने का रिकॉर्ड उच्च बड़हिया (बिहार) को प्राप्त हुआ. टीम के नेतृत्वकर्ता सह संगीत शिक्षक को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की ट्रॉफी से नवाजा गया. जबकि स्क्रिप्ट राइटर अंकित राज समेत सभी प्रतिभागियों में शामिल जैस्मिन खातून, आफसा परवीन, नंदिनी, गुड़िया, अंकित, निखिल, मो छोटू और आदिल हुसैन को मेडल, प्रशस्ति पत्र और सामूहिक रूप से विनर ट्रॉफी प्रदान की गयी. जिसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह नाटककार व फ़िल्म एक्टर देवदत्त घोष और बिआईटीएम के निदेशक सुव्रवत चौधरी के हाथों दिया गया. टीम का नेतृत्वकर्ता करने वाले नरेश कुमार ने बताया कि जोनल बाद अब अगली राष्ट्र स्तरीय स्पर्धा दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित नेशनल साइंस म्यूजियम में 27 व 28 दिसंबर को होना है. जहां पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी और सेंट्रल जोन से शामिल कुल 10 टीमों के बीच स्पर्धा होगी. विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार, शिक्षक डॉ किरण कुमारी, शशिकला, ताराचंद किशोर, सौरव कुमार, संजू कुमारी, प्रेम कुमार, शिवनारायण सिंह, मायानंद चौधरी, रामललित विद्यार्थी आदि ने टीम को बधाई देते हुए जीत के क्रम को बनाये रखने के आशीष दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें