छात्रों को साइबर अपराध को लेकर किया गया जागरुक
डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को साइबर थाना के सौजन्य से स्कूली बच्चों प्राध्यापकों के बीच जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.
लखीसराय. जिला मुख्यालय बड़हिया रोड में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को साइबर थाना के सौजन्य से स्कूली बच्चों प्राध्यापकों के बीच जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जारी सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन डीएवी में जागरूकता अभियान के दौरान लगभग 300 बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साइबर पुलिस की टीम इंस्पेक्टर संजीव कुमार, प्रोग्रामर रत्नेश कुमार, कांस्टेबल दिवाकर कुमार एवं विवेक कुमार द्वारा उपस्थित बच्चों सहित शिक्षकों को जागरूक किया गया. प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार द्वारा आगंतुक अभियान टीम का स्वागत परिचय के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. प्रोग्रामर द्वारा साइबर अपराध विषय पर प्रकाश डाला गया. सब इंस्पेक्टर संजीव द्वारा विभिन्न प्रकार से होने वाले साइबर अपराधों से परिचित कराया गया, जिसमें वित्तीय अपराध, सोशल मीडिया, स्पैम मैसेज, ई-मेल, डिलीवरी अपराध के बारे में चर्चा कर उसके रोकथाम के लिए समस्त उपायों को साझा किया. 1930 नंबर पर सर्वप्रथम सूचित करने की जरूरत बताया गया. बच्चों ने बड़े रोचक पूर्वक सुना एवं अपने अभिभावकों से साझा करने की बात भी कही. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है