लखीसराय. डीएम रजनीकांत के निर्देश पर डीईओ यदुवंश राम ने 12 अगस्त सोमवार को सभी विद्यालयों में नशा मुक्ति से संबंधित शपथ ग्रहण, पौधरोपण एवं नशा मुक्ति के क्षेत्र में निबंध लेखन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जारी किया है. इस तरह सभी छात्र-छात्राओं को भी नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलायी जायेगी. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसके संदर्भ में सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. जिसके तहत विद्यालयों में इन कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है. इसके लिए 9 से 12 बजे तक समय भी निर्धारित किया गया है. इन कार्यक्रमों का फोटो वीडियो भी भेजने का निर्देश दिया गया है. शपथ का मजमून कुछ इस प्रकार है प्रिय साथियों, युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. अतः यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े. देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त करायेंगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए. इसलिए आइये हम सब मिलकर अपने जिले को नशामुक्त कराने का दृढ निश्चय करें. मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करूंगा, जय हिंद. जबकि निबंध प्रतियोगिता के विषय को दो भागों में विभक्त किया गया है. वर्ग 8 से 10 के लिए नशा मुक्त भारत का संकल्प एवं 11, 12 के लिए नशीली दावाओं का दुरुपयोग एवं समाज पर इसका दुष्प्रभाव विषय को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है