Loading election data...

युवकों को उपलब्ध कराये जायेंगे स्टडी किट व टूल किट

श्रम ससाधन विभाग से संबद्ध जिला नियोजनालय के नियोजन सेवा के विस्तार के लिए बेरोजगार युवकों को टूल किट एवं स्टडी किट प्रदान किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:12 PM

लखीसराय. श्रम ससाधन विभाग से संबद्ध जिला नियोजनालय के नियोजन सेवा के विस्तार के लिए बेरोजगार युवकों को टूल किट एवं स्टडी किट प्रदान किया जायेगा. इसके लिए संबंधित अर्हता प्राप्त बेरोजगार युवकों से 31 जुलाई तक संबंधित प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजन पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा करने को निर्देशित किया गया है. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तर से जारी विभागीय पत्रांक 8 जुलाई एवं 27 जून को निर्देश पत्र के अनुसार नियोजन सेवा का विस्तार योजनांतर्गत योग्य अभ्यर्थियों को यह लाभ प्रदान किया जायेगा. इसके लिए मुख्य रूप से जिला नियोजनालय कार्यालय में छह माह पूर्व से ही एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होने के साथ-साथ विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा प्राप्त या रोजगार के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे आरक्षित वर्ग के युवाओं को मौका दिया जायेगा. विभिन्न ट्रेड में सफल रहने के बावजूद रोजगार न मिलने पर स्वरोजगार के लिए टूल किट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी किट प्रदान किया जायेगा. विभिन्न ट्रेड में सफल बेरोजगारों के लिए वांछित उम्र 18 से 35 वर्ष जबकि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर अनुमानित उम्र को मान्यता दी जायेगी. बीएसडीएम, आईटीआई या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण अथवा एनएसक्यूएफ से मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोबाइल रिपेयर, ब्यूटीशियन, प्लंबर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर आदि ट्रेड में सफल बेरोजगार के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. जबकि इसके लिए दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति,अनुसुचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग, ट्रांसजेंडर जिसमें कम से कम 30 प्रतिशत महिला लागू वाले वर्ग को ही शामिल किया जायेगा. दूसरी तरफ सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी करने के लिए भी आरक्षित वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, एसएससी की तैयारी शामिल है. संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मान्य योग्यता प्रमाण पत्र भी जरूरी है. परीक्षावार अनुमान्य आयु सीमा इसमें रखा गया है. आवेदन का चयन विभागीय निर्देशानुसार उप निदेशक (नियोजन) भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा. जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि के अनुसार ट्रेड डिग्री धारी को लगभग 15 हजार का टूल किट, बीपीएससी यूपीएससी की तैयारी करने वाले को पांच हजार का स्टडी किट, बैंकिंग, रेलवे आदि को लेकर ढाई हजार रुपये तक का स्टडी किट उपलब्ध कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version